राजकीय महाविद्यालय आनी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
राजकीय महाविद्यालय आनी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
विनय गोस्वामी : राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर के Red Ribbon club के द्वारा मंगलवार को एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नारा लेखन , पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कुँवर दिनेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
Red Ribbon club के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० विजय कुमार ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं इस कार्यक्रम में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में अमीशा ने प्रथम , तनिका ने द्वितीय तथा लवली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रेणुका ने प्रथम, पलक ठाकुर ने द्वितीय व दिव्यांशी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में रनिका ने प्रथम , अंजली ठाकुर ने द्वितीय एवं सुनिधि चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ० कुँवर दिनेश सिंह ने शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के Red Ribbon Club के उद्देश्यों से अवगत करवाया एवं HIV/AIDS के बचाव के प्रति जागरूक करवाया। इसके पश्चात् मुख्यअतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा। अंत में Red Ribbon club के सदस्य प्रो० पुष्पा गुलेरिया ने मुख्यअतिथि व कार्यक्रम में आए अन्य अतिथियों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस प्रकार इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।