हिमाचल

राजकीय महाविद्यालय आनी में “केंद्रीय बजट 2024-25 पर व्याख्यान” कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजकीय महाविद्यालय आनी में “केंद्रीय बजट 2024-25 पर व्याख्यान” कार्यक्रम हुआ आयोजित

 

 

विनय गोस्वामी : राजकीय महाविद्यालय आनी (हरिपुर स्थित ) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शनिवार को “केंद्रीय बजट 2024- 2025” पर व्याख्यान आयोजित किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ० रजनीश कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेविका योगेश्वरी ने मंच का संचालन किया । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रो० विजय कुमार ने वैज तथा एन० एस० एस० कैप पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया। स्वयंसेविका शालू भारती ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और मंच पर आज के मुख्य वक्ता को आमंत्रित किया। इस मौके पर प्रो० रजनीश कुमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय बजट 2024-25 के विषय में शाब्दिक और व्यावहारिक रूप से स्पष्टीकरण सहित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

उन्होंने बताया कि यह वर्ष हमारे लिए कितना आवश्यक है और पूरे वर्ष में कितना खर्च हुआ यह पता लगाना कितना महत्वपूर्ण है। केंद्रीय बजट में युवाओं के लिए निर्धारित विभिन्न योजनाओं और उनसे संबंधित लाभों पर प्रकाश डाला । स्वयंसेवकों को बजट के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। इस सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य वक्ता प्रो० डॉ० रजनीश कुमार का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी स्वयंसेवकों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । इसके उपरांत एन० एस० एस० इकाई की स्वयंसेविकाओं द्वारा ‘लक्ष्य गीत’ तथा ‘राष्ट्रीय गान’ गा कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!