प्रेस क्लब के लिए जमीन निर्धारण पर हुई चर्चा
प्रेस क्लब के लिए जमीन निर्धारण पर हुई चर्चा
बैंक डिटेल से हुई छेड़छाड़ के बारे में एसपी से की मुलाकात
स्म्राट कैफे में आयोजित हुई प्रेस क्लब हमीरपुर की बैठक
हमीरपुर – प्रेस क्लब हमीरपुर की बैठक का आयोजन शुक्रवार के दिन स्म्राट कैफे हमीरपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की। क्लब के महासचिव अरिवंद्र कुमार ने बैठक संचालन की शुरूआती भूमिका निभाई। इसके उपरांत क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस क्लब के भवन के लिए शहर में ही जमीन तलाशी जा रही है। एक जगह पर जमीन को उपयुक्त भी पाया गया है तथा यह राजस्व विभाग की जमीन है। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी ताकि शहर में ही प्रेस रूम निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस दौरान पंजीकृत प्रेस क्लब के बैंक खाते से हुई छेडछाड़ का मामला भी सबके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पंजीकृत प्रेस क्लब के बैंक खाते से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की है जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मामला माननीय न्यायालय तक पहुंचा दिया गया है तथा अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने इस दौरान उपलब्ध प्रेस क्लब के सदस्यों से भी अपनी-अपनी बात रखने के लिए कहा। इस दौरान कई सदस्यों ने अपनी बात रखी जिसका सकारात्मक ढंग से उन्हें उत्तर मिला। प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने सभी को एकजुटता के साथ कार्य करने के लिए कहा ताकि प्रेस क्लब के माध्यम से मिलने वाले लाभ सुनिश्चित किए जा सकें। इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, नीलकांत भारद्वाज, उषा चौहान, कंचन शर्मा, जसवीर कुमार, महासचिव अरविंद्र सिंह, पूर्व महासचिव पंकज भारतीय, अशोक राणा, संगठन सचिव विशाल राणा, प्रैस सचिव सुरेंद्र ठाकुर, प्रवक्ता जीवन कुमार, सचिव मोहन चैहान, पुनीत शर्मा, राजकुमार, राजेश कुमार खन्ना, नरेश कुमार, विकेश कुमार, मीना ठाकुर, विवेकानंद शमा, कमलेश कुमार, संदीप शर्मा, सोनम शर्मा, बविता चंदेल, संदीप ठाकुर भी उपस्थित रहे।