हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने किया दौरा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने किया दौरा
प्रेम स्वरूप शर्मा :आज राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने दौरा किया। इसका उद्देश्य महाविद्यालय में विद्यमान मूलभूत आवश्यकताओं को जांचना तथा बीए, बीकॉम और बीएससी को स्थायी संबद्धता प्रदान करना था। इसी के साथ बीसीए विभाग में सीटें बढ़ाने तथा पीजीडीसीए में नवीन कोर्स शुरू करने का अनुमोदन किया गया। इस दौरान टीम ने महाविद्यालय के कार्यों की सराहना की तथा बताया कि महाविद्यालय प्रशासन श्रेष्ठ नेतृत्व में अच्छा कार्य कर रहा है। इस टीम में प्रो चंद्र मोहन उप-कुलपति प्रतिनिधि थे जो होटल एवं टूरिज्म में विभागाध्यक्ष पद पर तैनात है।
डॉ बालक राम ठाकुर कला विभाग के विषय विशेषज्ञ, डॉ मनोज शर्मा बीकॉम विभाग के विषय विशेषज्ञ, डॉ सुरेश कुमार बीएससी मेडिकल के विषय विशेषज्ञ, डॉ श्याम चन्द बीएससी नॉन मेडिकल के विषय विशेषज्ञ तथा बीसीए वा पीजीडीसीए विभाग में बलवीर सिंह ठाकुर विषय विशेषज्ञ के रूप में विद्यमान रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य तथा समस्त प्राध्यापकों ने समिति का स्वागत किया तथा इस विजिट के लिए उनका धन्यवाद किया। ये समस्त समिति अपनी रिपोर्ट उपकुलपति को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर का दौरा भी किया तथा विद्यार्थियों से फीडबैक भी लिया। डॉ. बलबीर ठाकुर ने इस अवसर पर युवा बीसीए छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में शिक्षित किया। उन्होंने “सुपर कंप्यूटिंग मिशन” के तत्वावधान में बीसीए प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों को एक विशेष व्याख्यान दिया। यह व्याख्यान छात्रों को उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) के बारे में जागरूक करने के लिए दिया गया था, जो वास्तविक दुनिया की जटिल समस्याओं को हल करने के लिए कंप्यूटिंग शक्ति का पूरी क्षमता से उपयोग करने का प्रयास करता है। उन्होंने छात्रों को सुपरकंप्यूटिंग और संबंधित क्षेत्रों में करियर विकल्पों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त हुई।