स्कूल स्तर से शुरू हो थ्रो बाल खेलकूद प्रतियोगिता, जिससे होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके—मानसी राणा
स्कूल स्तर से शुरू हो थ्रो बाल खेलकूद प्रतियोगिता, जिससे होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके—मानसी राणा
राकेश राणा बंगाणा ऊना — हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल जूनियर टीम की कप्तान मानसी राणा पिछले लगभग तीन वर्ष से हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल जूनियर टीम की तरफ से देश के अलग-अलग राज्यों में हिमाचल प्रदेश टीम की तरफ से खेलती चली आ रही है।बहीं पर मानसी राणा हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल जूनियर टीम की कप्तान के तौर पर झारखंड तथा हैदराबाद में टीम का नेतृत्व कर चुकी है,बहीं पर 09-से 11 दिसम्बर 2024को मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाली 34वीं नैशनल जूनियर थ्रो बाल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुकी है।
बहीं पर हाल ही में हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल जूनियर टीम की कप्तान मानसी राणा ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान कुटलैहड़ के कांग्रेस विधायक विवेक शर्मा,को जिला ऊना उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजेन्द्र कौशल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व पीटीआई, डीपीई की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सहित अन्य मंत्री गण महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार से उन होनहार खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटा दिलाने की मांग रखी है जो खिलाड़ी थ्रो बाल खेलकूद प्रतियोगिता में नैशनल स्तर पर प्रतिभा दिखा रहे हैं।बहीं पर ज्ञापन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी निवेदन किया गया है कि आने वाले समय में थ्रो बाल खेलकूद प्रतियोगिता को स्कूल स्तर से शुरू किया जाए। जिससे होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके।
बहीं पर कुटलैहड़ कांग्रेस विधायक विवेक शर्मा ने भी पुरा आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों तथा ऐसोसिएशन की इस मांग को जल्द ही विधानसभा से स्वीकृति दिलाने की हर संभव कोशिश करूंगा।