हिमाचल

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा नेताजी सुभाष चंद्र ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा नेताजी सुभाष चंद्र ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया सम्मान

सुधीर शर्मा को वैश्विक पुरस्कार नेताजी सुभाष चंद्र वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने उन्हें यह सम्मान दिया है.

: विश्व सहयोग आर्थिक मंच और ग्रामीण भारत के गैर सरकारी संगठनों के परिसंघ ने पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को वैश्विक पुरस्कार नेताजी सुभाष चंद्र वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया है. 13-14 सितंबर को तिब्बती इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स मैक्लोडगंज में देश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से WCo-OPEF की ओर से आयोजित ‘सहकारी आर्थिक ढांचे के माध्यम से असमानता को कम करने के लिए वैश्विक सहमति बनाने पर एशिया-प्रशांत सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने उन्हें यह सम्मान दिया है.

सुधीर शर्मा को क्यों मिला यह सम्मान?

सार्वजनिक नीति में विधायक सुधीर शर्मा के नेतृत्व और सामाजिक कार्य, खेल और हिमालयी बागवानी में विशेष रुचि से ग्रामीण भारत के विकास के लिए उनकी उत्कृष्ट और अदम्य सेवा के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया. मूल रूप से एक कृषक होने के नाते वे पहाड़ी कृषि के प्रति किसानों की क्षमता निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. उन्होंने शहरी विकास के लिए अपनी गहरी सोच के लिए महत्वपूर्ण और व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त योगदान दिया है.

धर्मशाला की जनता को समर्पित किया सम्मान

मौजूदा वक्त में सुधीर शर्मा भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. साल 2003 में वे पहली बार विधायक का चुनाव जीते थे. सुधीर शर्मा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पांचवीं बार के विधायक हैं. राज्य में तत्कालीन वीरभद्र सरकार के दौरान साल 2012 से साल 2017 तक सुधीर शर्मा शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं. उनके पिता पंडित संत राम राज्य के कद्दावर नेता रहे हैं. विधायक सुधीर शर्मा ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए इसे धर्मशाला की जनता को समर्पित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!