मंडी की प्रोमिला देवी आज किसी नाम की मोहताज नही
मंडी की प्रोमिला देवी आज किसी नाम की मोहताज नही
महिलाओं के लिए एक मिसाल बनी मंडी की प्रोमिला देवी
विनोद चड्ढा कुठेड़ा दोस्तो आज हम बात कर रहे है हिमाचल की मंडी जिला की प्रोमिला देवी की जो
आज एक बड़ा नाम है हिमाचल जैसे राज्य में प्रोमिला देवी आज किसी नाम की मोहताज नही है वह इवेंट ऑर्गेनाइजर, कास्टिंग डायरेक्टर वह मॉडल और सिंगर के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है। प्रोमिला देवी एक अछि सिंगर के साथ साथ बेस्ट मॉडल भी है।उन्होंने अपने जीवन की सुरात मॉडलिंग से की थी बाद में बो खुद बड़े बड़े इवेंट सो करवा रही है ।और महिलाओं के टूटे हुए सपनो को साकार करने में अहम भूमिका निभा रही है। मीडिया से खास बात चीत में प्रोमिला देवी ने बताया कि आज महिलाओं में टैलेंट की कोई कमी नही है ।
कमी है तो प्लेटफार्म की जो सही मायने में महिलाओं को नही मिल पा रहा है जिस कारण कई महिलाओं के सपने टूट जाते है ।उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए कई ऑनलाइन ओर ऑफलाइन कई शो चला रखे है जिस से महिलाएं घर बैठे कर भी अब कई बड़ी ऊंचाइयों को छू रही है ।आपको बता दे कि उन्होंने बच्चो ओर महिलाओं के लिए काफी शो कर चुकी है जिस से कई महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिली है।अभी हाल ही में प्रोमिला देवी ने क़वीन ऑफ करवा इवेंट चला रखा है जिसमे महिला ये घर बैठे कर इस मे अपना ऑनलाइन पंजीकृत करवा कर इस मे भाग ले सकती है और राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय तक अपनी पहचान बना सकती है। आपको बता दे कि प्रोमिला देवी समाजिक कार्यकर्ता भी है और पीड़ित महिलाओं के लिए हमेसा आगे रहती है । प्रोमिला देवी कई संस्थाओं की मेम्बर भी है जो महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।इसके लिए उन्हें कई संस्थाओं के द्वारा समानित भी किया जा चुका है।
आपको बता दे कि बो
हरियाणा चण्डीगढ जैसे राज्य में बड़े बड़े प्रोग्राम में जज की भूमिका भी निभा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब बो कुछ बड़ा करने की सोच रही है
ओर फैशन जगत को बड़े बड़े टीवी सो में ले जा कर उसको ओर बुलंदियों पर पहुंचना ही उनका अगला कदम है।
मेरी कामयाबी के बिछे मेरे फैमली का सबसे बड़ा हाथ है।
जिन्होंने मुझे बैक सपोर्ट मिला है और आगे बढ़ने के लिए काफी हिम्मत दी है और इसका इसका श्रेय मेरी फैमली को जाता है जिसकी वजह से मैं आज इस लेवल पर हूं
मैं बचपन मे ही सोच लिया था कि दुनिया मे कुछ लग करूंगी जिस से दुनिया मे नाम हो और एक मुकाम हो मैने छोटी सी उम्र में मॉडलिंग की दुनिया मे कदम रखा बाद में मेरे टैलेंट को देखते हुए मुजे लोग अपने इवेंट में जज बुलाने लगे और बाद में मने धीरे धीरे महिलाओं बच्चीयों ओर छोटे बच्चो के लिए सो करना सुरु किये जिसमे उन्हें सही मंच मिल सके
मेरे सो धीरे धीरे इतने फेमस हो गए कि अब हिमाचल ही नही बल्कि चंडीगढ़ ओर दिल्ली में भी मुझे लोगो सो करवाने के लिए इन्वाइट करने लगे ओर धीरे धीरे लोग मुझसे जुड़ने लग गये है। आज इस मुकाम की बजह से मुझे कई राज्य से राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय पुरस्कार मिले जो मेरे लिए ओर मेरे राज्य के लिए गर्व की बात है।