घलुं स्कूल में आपदा प्रबंधन संबंधित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
घलुं स्कूल में आपदा प्रबंधन संबंधित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घलुं में बीरवार को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत आपदा प्रबन्धन बारे में स्कूली छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। 12/3 कम्पनी कंमाडर हंस राज की अध्यक्षता में गृह-रक्षा बंगाणा द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में मॉक ड्रिल में भूकम्प से बचाव, वाढ़ से दूर से घायलों को प्राथमिक सहायता देना, प्राकृतिक आपदा में सहायता, व नशा बचाब रहने बारे बारे व आग से बचाव के बारे गृह-रक्षा कंपनी बंगाणा की टीम द्वारा बताया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मदन लाल धीमान सहित गृह रक्षक अजय ठाकुर, राकेश कुमार, टिक्का खान सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा स्कूल स्टाफ सदस्यों व अन्य लोगों ने भी जानकारी हासिल की।