नवोदय विद्यालय कुनिहार में एक दिवसीय आपदा प्रवंधन जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन
नवोदय विद्यालय कुनिहार में एक दिवसीय आपदा प्रवंधन जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन
कुनिहार, (ब्यूरो): जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में एक दिवसीय आपदा प्रवंधन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश होमगार्ड आपदा प्रबंधन टीम अर्की के सहयोग द्वारा आयोजित उक्त कार्यशाला के दौरान स्कूली बच्चों को भूकंप, आगजनी, भूस्खलन, बादल फटने आदि प्राकृतिक आपदा आने के दौरान किन किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए एवं ऐसी आपदा से निपटने के कौशल से भी अवगत करवाया गया। कार्यशाला के दौरान कंपनी कमांडर चन्द्र शेखर, प्रभारी कोटली केंद्र योगेंद्र कुमार,
पुष्पेंद्र शर्मा, पवन कुमार, दमकल चौकी अर्की धनी राम आदि कर्मियों को आपदा आने की विभिन्न स्थिति में किस प्रकार प्रतिक्रिया की जाए उसके बारे में विद्यालय स्टाफ एवं स्कूली बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के. के. यादव के मार्ग दर्शन में आयोजित उक्त आपदा प्रवंधन कार्यशाला के दौरान स्कूली बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। प्राचार्य के. के. यादव ने आये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए इस तरह की जागरूक कार्यशाला का आयोजन भविष्य में भी निरन्तर जारी रखा जाना चाहिए।
जेएनवी बनिया देवी की प्रिंसिपल ने अग्निशमन और आपदा प्रबंधन कौशल के लिए इस तरह के अद्भुत सत्र के लिए प्यार के प्रतीक के साथ उन्हें धन्यवाद दिया और एक शैक्षिक संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों के बीच इस तरह की जागरूकता के लिए भविष्य के समन्वय के लिए टीम से अनुरोध किया।