रायपुर मैदान स्कूल में एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
रायपुर मैदान स्कूल में एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों नें कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार की देखरेख में स्वच्छता पखवाड़ा पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रधानाचार्य नरदेव सिंह नें एन एस एस के स्वयंसेवकों , पाठशाला के अन्य विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता शपथ दिलवाई। इससे पहले स्वयं सेवियों नें समस्त अध्यापकों के मार्गदर्शन में रायपुर मैदान के बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया, तथा लोगोँ को उनके घरों पर जा कर घरों के आसपास स्वच्छता रखने तथा पॉलिथीन और प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य नरदेव सिंह नें स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान हर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार और शुभा कुमारी की प्रसंशा की तथा स्वच्छता की लौह समस्त बच्चों और इलाक़ा वासियों के ह्रदय में जागृत करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा जो कि 16 सितंबर चलेगा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने प्रण लिया। प्रवक्ता को वाणिज्य पवन कुमार , विकास बंगा, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान से सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता जीव विज्ञान पूनम जगोता, प्रवक्ता अर्थशास्त्र मदन लाल जी, प्रवक्ता रसायन शास्त्र प्रमोद कुमार, प्रवक्ता इतिहास शुभा प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र सुरेंद्र कुमार, अध्यापक वीरेंद्र कुमार, अध्यापक संजीव कुमार, अध्यापक सुरेश कुमार, अध्यापक सोनिया आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया ।