सिरमौर

राजिकय बरिष्ट माध्यमिक विद्यालय बांधली ढाढस में शिक्षक दिवस पर मंचा धमाल

राजिकय बरिष्ट माध्यमिक विद्यालय बांधली ढाढस में शिक्षक दिवस पर मंचा धमाल

टीका राम शर्मा रोन हाट ( सिरमौर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली -ढाडस में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया । जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए। इस शुभ अवसर पर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षको व अभिभावकों के मध्य शिक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई तथा छात्रों के शिक्षण में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान अभिभावकों को जागरूक किया गया तथा बच्चों की शिक्षा में रूचि बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करने की गुजारिश की गई तथा अभिभावकों से घर पर उचित माहौल व वातावरण बनाए रखने के लिए अपील की गई। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर केदार सिंह सूर्यवंशी सेवानिवृत्त प्राध्यापक ने बतौर मुख्यातिथि व इंद्र सिंह राणा सेवानिवृत्त प्राध्यापक ने बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश नैगी ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षको व अभिभावकों का स्वागत किया।कार्यक्रम के शुभारंभ मे छात्रों ने अतिथि गीत के साथ साथ अन्य कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इसी अवसर पर विद्यालय विकास प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली -ढाडस ने शिलाई क्षेत्र के प्रतिभावान, निष्ठावान, समर्पित और शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले 09 शिक्षकों को शिक्षक सम्मान व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। जिसमें रमेश चंद प्रवक्ता रा व मा विद्यालय जामना, कबूल चंद प्रवक्ता रा व मा विद्यालय कफौटा,नरेश शर्मा टीजीटी रा व मा विद्यालय खड़काह, मान सिंह भाषा अध्यापक रा उ पा दिगवा, जयपाल सिंह राणा जेबीटी,रा प्रा पा डाडोह, जोगिंदर सिंगटा जेबीटी रा प्रा पा रोहनाट, विरेन्द्र सिंह जेबीटी रा प्रा पा भटनोल,शाम सिंह जेबीटी रा प्रा पा धार आदि इन सभी नौ रत्न को शिक्षक सम्मान से विभूषित किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि महोदय ने अपने संबोधन से छात्रों को इस तरह की गतिविधियों से प्रेरणा लेने व राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने तथा शिक्षको के मार्गदर्शन से बुलंदियां तक पहुंचने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने उपस्थित सभी अतिथियों व शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!