सिरमौर

समय पर ऋण चुकाए। और अच्छा सिबिल स्कोर पाए

समय पर ऋण चुकाए। और अच्छा सिबिल स्कोर पाए

टीका राम शर्मा  रोन हाट ( सिरमौर) जिला सिरमौर में इन दिनों नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक शिलाई ने वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया। यह शिबिर टिंबी और कफोटा में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे दूर दराज से गांव की महिलाओ ने भाग लिया । इन सभी कार्यक्रम का प्रायोजित एफ.आई.एफ. ओर नाबार्ड के द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में मुख्य रूप से गांव की महिलाओं तथा किसान वर्ग और स्कूल के बच्चो ने भाग लिया ।

इस सभा में मुख्य रूप से स्कूल के मुख अध्यापक बिशन सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वित्तीय समन्वयक बलबीर सिंह ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के वारे में जानकारी दी जैसे कि आरडी, एफडी, जेएलजी,सेल्फ हेल्प ग्रुप ,मोबाइल बैंकिंग का महत्व, हिम पैसा ऐप, PMSBY व PMJJBY बीमा योजना इत्यादि और अन्य ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण, गृह ऋण ,व्यक्तिगत ऋण ,केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऋण, मुद्रा ऋण पीएमईजीपी ऋण इत्यादि बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की । शिविर में कैशलैस बैंकिंग के बारे में भी लोगों को बताया गया। और अंत में ऑनलाइन चल रही फ्रॉड से बचने के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!