सही पोषण देश रोशन ढियूंगली के पंडियोला में राष्ट्रीय पोषण माह पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
सही पोषण देश रोशन ढियूंगली के पंडियोला में राष्ट्रीय पोषण माह पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंधला के सौजन्य से सर्कल लठियाणी के अंतर्गत में सोमवार को पंचायत ढियूंगली की आंगनबाड़ी केंद्र पंडियोला में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पर्यवेक्षिका मीना पठानिया ने स्वस्थ जीवन शैली में पौष्टिक आहार और उचित पोषण का महत्व बताया गया। वहीं, किफायती स्वस्थ आहार विषय पर प्रदर्शनी पोषण मेला लगाया गया। जिसमें विभिन्न आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओ ने प्रति भाग लिया। पर्यवेक्षिका मीना पठानिया ने प्रदर्शनी में उपस्थित लोगो को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया। स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और जंक फूड से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।
उन्होने बच्चों को इंद्रधनुष के रंगों के समान थाली में सतरंगी भोजन लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों सहित सी एच ओ कंचन,अंजली देवी,कांता देवी, कौशल्या देवी, कुसुम लता,सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका आशा वर्कर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।