सुई सुराहाड में चल रहे दो दिवसीय मेले का कांग्रेस महासचिव ने किया समापन
सुई सुराहाड में चल रहे दो दिवसीय मेले का कांग्रेस महासचिव ने किया समापन , ठाकुर ने कहा कि मेले हमारी पुरानी संस्कृति और कला को जीवंत रखने में निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका
राजेंद्र ठाकुर : जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़ में चल रहे पशु मण्डी और किसान मेले का समापन हो गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विकास ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मेला कमेटी और स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों और फुल मालाओं से मुख्यातिथि विकास ठाकुर का स्वागत किया।
विकास ठाकुर ने मेले में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि “इस तरह के मेले हमारे क्षेत्र की संस्कृति, परंपराओं और कला को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस मेले के आयोजन की सराहना करता हूं। विकास ठाकुर ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की भी प्रशंसा की। और कहा कि ग्राम पंचायत ने स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं। मेला कमेटी ने मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस मेले में बड़ी संख्या में आयें लोग ने खुब खरीददारी भी की और मेले का आनन्द भी लिया ।इस अवसर पर विकास ठाकुर ने स्थानीय लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को भी सुना और आश्वासन दिया कि वे सरकार के समक्ष जनता की मांगों को रखेंगे। और जनता की सभी मांगों को सरकार से पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।