शिमला

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर हिमाचल पुलिस के DGP का बयान

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर हिमाचल पुलिस के DGP का बयान, इसे स्थानीय विवाद के तौर पर देख रही पुलिस प्रदेश में सामाजिक सौहार्द ठीक सभी परिस्थितियों के लिए पुलिस तैयार

 

पुष्पेन्द्र चौधरी :संजौली में शुरू हुआ अवैध मस्जिद विवाद हमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ स्थानीय लोग और हिंदू संगठन 11 तारीख को 11:00 लोगों से संजौली में जुटने का ऐलान कर चुके हैं. लिहाजा सुरक्षा के लिए हाथ से पुलिस भी तैयारी में जुटी हुई है. हिमाचल पुलिस के डीजीपी अतुल वर्मा ने पुलिस के पूरी तरह से तैयार होने की बात कही है. साथ ही इसे एक स्थानीय विवाद बताते हुए प्रदेश भर में सामाजिक सौहार्द ठीक होने की बात कही है.

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने संजौली मस्जिद विवाद पर कहा कि इस मामले पर एक बैठक हुई है और सभी संबंधित लोगों के साथ चर्चा हुई है। डॉ. वर्मा ने इसे एक स्थानीय विवाद बताया है और कहा है कि इंटेलिजेंस इनपुट लिया गया है और स्थिती के अनुसार तैयारी की गई है ¹। उन्होंने यह भी कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर है और विदेशी होने का कोई इनपुट नहीं है। डॉ. वर्मा ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर किसी को कोई संदेह है तो पुलिस को शिकायत करें। उन्होंने यह भी कहा कि कल के लिए तैयारी पूरी है और किसी भी कानून की उल्लंघना पर कार्यवाही की जाएगी। डॉ. अतुल वर्मा को हाल ही में हिमाचल प्रदेश पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!