सिराज उत्सव मेला कमेटी की बैठक 30 सितंबर को होगी आयोजित
सिराज उत्सव मेला कमेटी की बैठक 30 सितंबर को होगी आयोजित
विनय गोस्वामी : देवसंस्कृति का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिराज उत्सव लवी मेले का आयोजन इस वर्ष 2 नवंबर से 4 नवंबर तक होगा। सिराज उत्सव मेला कमेटी के महा सचिव शिवराज शर्मा ने कहा कि देवता शमशरी महादेव,पनेवी नाग,कुलक्षेत्र महादेव के सानिध्य में सिराज उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सिराज उत्सव के आयोजनों,प्रबंधन,कार्यक्रमों, रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं, दैनिक एवं सभी सांस्कृतिक कलाकारों की सूची सहित सिराज उत्सव मेला कमेटी की बैठक 30 सितंबर सोमवार को प्रातः 11 बजे विश्राम गृह आनी में होगी।
इस बैठक में मेला कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। इस मेले का मुख्य आकर्षण दंगल कुश्ती प्रतियोगिता 3 नबंबर (रविवार) को होगी ।
इसके अलावा प्रदेश एवं स्थानीय कलाकारों को 2 और 3 नबंबर की दैनिक एवं रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं में मौका दिया जाएगा। महासचिव शिवराज शर्मा ने कहा कि स्थानीय कलाकार अपना आवेदन कर सकते हैं उसके बाद सभी कलाकारों के ऑडिशन की तारीख जारी की जाएगी।
30 सितंबर को देवता शमशरी महादेव,देवता पनेवी नाग,देवता कुलक्षेत्र महादेव के कारदार शामिल होंगे। सिराज उत्सव मेला आउटर सिराज की देव संस्कृति से जुड़ा है लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते है। सिराज उत्सव में सैकडों महिलाएँ एक भव्य महा नाटी का आयोजन करेंगी।