समाज को इस भयंकर बीमारी से मुक्त करवाने के लिए आगे आए हर व्यक्ति
समाज को इस भयंकर बीमारी से मुक्त करवाने के लिए आगे आए हर व्यक्ति ,पालतू जानवरों को लगाएं वैक्सीन, डा राजेश जंगा,
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा के पशु चिकित्सालय में वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी डा राजेश कुमार जंगा की अध्यक्षता में विश्व रेबीज दिवस मनाया गया। और इलाके के बीस से ज्यादा कुत्तों को रेबीज का मुफ्त टीकाकरण किया गया। डा राजेश कुमार जंगा ने कहा कि आओ मिलकर संकल्प लें रेबीज कंट्रोल की समस्त सीमाओं को तोड़ कर अपने देश को जानलेवा बीमारी से मुक्त कर उस महान वैज्ञानिक महानआत्मा लुईस पास्चर की वर्षगाँठ को हर्षोल्लास से मनायेंगे। जिन्होंने अपने साथियों साथ पूरे विश्व में पहलीवार रेबीज टीकाकरण का विकास किया था। डा राजेश कुमार जंगा ने कहा कि हर वर्ष रेबीज से 60 हजार से ज्यादा मौतें होती है। और भारत में बीस हजार से ज्यादा आंकड़ा रैवीज का आता है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी पशु की लार या फिर इंसान को कुत्ते से काटने पर होती है। और खास कर पशुओं को नेवले के काटने पर यह बीमारी होती हैं। इसलिए जब भी इसी घटना घटित हो जाए।
तो तुरंत किसान पशु अस्पताल से संपर्क करें। और टीकाकरण करवाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में रैविज का मुफ्त इलाज होता है। और हर पशु अस्पताल में रैविज की दवाई उपलब्ध होती है। और समाज को रैबीज मुक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। डा राजेश ने कहा कि पौराणिक समय था। जब रेबीज की कोई दवाई नहीं थी। और किसान देसी जड़ी बूटियों को लेकर इलाज करते थे। आज के समय में साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है। कि हमारे भारत देश में हर बीमारी की दवाई उपलब्ध हो चुकी है। और हर बीमारी का इलाज हो रहा है। डा राजेश जंगा ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि अगर किसी किसान के घर पर रेबीज संक्रमण हों। तो तुरंत बिना सोचे समझे पशु अस्पताल में संपर्क करें।