राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी लठियाणी के छात्र दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी लठियाणी के छात्र दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी के छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में जीत दर्ज कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में चल रही अंडर-19 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवांश राणा, सूर्यांश ठाकुर , शिवांश राणा ने (एक्सल) व कार्तिक ठाकुर (एक्स) मैं प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला ऊना को गौरवान्वित किया। प्रधानाचार्य नसीब ठाकुर ने बताया कि ये खिलाड़ी अनेकों बार जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा चुके है। जिला स्तर के चयन पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि डीएवी लठियाणी के साथ-साथ जिला ऊना का नाम पूरे हिमाचल में रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य नसीब ठाकुर ने बताया कि डीएवी लठियाणी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यालय के विद्यार्थी लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर स्टेट में ही नहीं बल्कि राष्ट्र स्तर तक अपनी जीत हासिल कर चुके हैं, यह पूरे इलाके के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलें भी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है, अन्य बच्चे भी इनसे प्रेरणा लेकर खूब मेहनत करेंगे और शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना परचम लहराएंगे ।प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों व उनके कोच को बधाई दी व आगामी प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।