आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताई कमांडो प्रतियोगिता में कुनिहार क्षेत्र के खिलाड़ियों ने झटके 7 पदक
आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताई कमांडो प्रतियोगिता में कुनिहार क्षेत्र के खिलाड़ियों ने झटके 7 पदक
जिला सोलन एवं अपने क्षेत्र का नाम किया रोशन, एक गोल्ड, 5 सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा
कुनिहार, (ब्यूरो): आगरा में चल रहे चार दिवसोय अंडर 14 वर्ग की राज्य स्तरीय ताई कमांडो बॉक्सिंग प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। उक्त प्रतियोगिता में जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र से 7 ताई कमांडो बॉक्सिंग प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया व एक गोल्ड, 5 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा कर जिला एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। जानकारी के अनुसार 30 अगस्त से 2 सितंबर तक आगरा में राज्य स्तरीय अंडर 14 वर्ग की ताई कमांडो बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र के एस. वी. एन. स्कूल के प्रतिभागी दक्षिता कंवर, दानिका पाल । बी. एल. स्कूल कुनिहार से पार्थ चौहान, ईशान ठाकुर, ध्रुव ठाकुर, आरमन ठाकुर, तेजस ठाकुर शामिल रहे। यह सभी प्रतिभागी कोच सेमुवेल संगमा की देखरेख में गए थे।
प्रतियोगिता में खिलाड़ी दक्षिता ने खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया व जिला सोलन के लिए गोल्ड मैडल अर्जित किया। इसी तरह दानिका, ईशान, ध्रुव, पार्थ व तेजस ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। वन्ही खिलाड़ी आरमन को ब्राउज मेडल प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को आयोजको द्वारा मैडल देकर पुरस्कृत किया गया।अध्यक्ष वेटर्नर्स स्पोर्ट्स विंग जिला सोलन हिमाचल प्रदेश पूर्व कैप्टन राकेश ठाकुर ने के मार्ग दर्शन में गए प्रतिभागियों ने जिला एवं अपने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने के कहा कि वेटर्नर्स स्पोर्ट्स विंग द्वारा फिट इंडिया व खेलो इंडिया को बढ़ावा देना है। ताकि बच्चे नशे जैसे दुष्प्रभाव से दूर रहे।