शिक्षक दिवस पर किड्स कैंप स्कूल में भव्य समारोह
शिक्षक दिवस पर किड्स कैंप स्कूल में भव्य समारोह
Bhushan Gurung : हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के रूप में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमला में हुआ था। उन्हीं की याद में इस तारीख को हम टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इसी उपलक्ष मे किड्स कैम्प स्कूल द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा संगीत, डांस, skit, आदि गतिविधियाँ प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। समारोह की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा ठाकुर ने बच्चों को आशीर्बद् देकर व् उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए की। स्कूल में इस उपलक्ष पर धाम का अयोजन भी करा गया। जिसका सारा कार्यभार बच्चों ने बड़े अच्छे ढंग से पूर्ण किया।
बच्चों ने टीचर्स को गिफ्ट देकर अपना प्यार प्रकट किया और साथ ही अलग अलग games का भी आयोजन अध्यापको के लिए किया गया था जिसे सबने बहुत अच्छे से एंजॉय करा। मंच का संचालन अद्व्यिता और रुद्रा ने किया। बच्चों द्वारा इस भव्य आयोजन ने टीचर्स डे को चार चाँद लगा दिये।