मंदली स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों को एन एस एस के प्रति जागरूक कि
मंदली स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों को एन एस एस के प्रति जागरूक किया
राकेश राणा बंगाणा ऊना –जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के तीसरे दिन रविवार को स्वयंसेवियों द्वारा सुबह के सत्र में प्रभातफेरी निकाली उसके बाद योगाभ्यास किया। उसके बाद खाना बनाने की जानकारी प्राप्त की।उसके बाद सुबह के सत्र में आर्मी से सेवानिवृत्त जी एल ठाकुर ने स्वयंसेवियों को युद्धाभ्यास कैसे होता है कितना अनुसाशन रखना चाहिए संबंधित जानकारी दी।
बहीं पर दोपहर के सत्र में हिमाचल प्रदेश एन एस एस सलाहाकार कमेटी के सचिव व प्रवक्ता वाणिज्य पवन कुमार ने शिरकत की तथा स्वयंसेवियों को एन एस एस के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी।पवन कुमार ने बताया कि ऐसे शिविर हमें आने बाले जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने व सिखाने को मिलता है। इस लिए स्वयंसेवियों को शिविर के दौरान अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर उसमें इमानदारी से काम करना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह चौहान,एन एस एस प्रभारी सुनील धीमान, मीना कुमारी,एकता देवी, सुभाष चंद, सुरेन्द्र शर्मा,अनुज कुमार सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे।