ऊनादुर्घटना

हटली पंचायत में दो मौतें एक पैराफिट से गिरने और एक ने खड्ड के पानी में डूबने से गंवाई जान

हटली पंचायत में दो मौतें, एक पैराफिट से गिरने और एक ने खड्ड के पानी में डूबने से गंवाई जान
दोनो के शवों को पुलिस ने लिया कब्जे में, एक 45 वर्षीय युवक दूसरा मछली पकड़ने गया था प्रवासी,
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा की ग्राम।पंचायत हटली में रविवार को दो लोगो की मौत का समाचार मिला हैं। बंगाणा पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर उना अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। और मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी हैडक्वाटर अजय ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत हटली के हटली सुलतानू में सड़क पर बनी पुली के पैराफिट पर एक व्यक्ति बिनोद कुमार धीमान पुत्र उधम सिंह गांव हटली पटियाला आयु करीब 45 वर्ष बैठा था। और पैराफिट पर बैठे उक्त व्यक्ति को चक्र आया। और गहरी पुली के नीचे गिर गया। बही स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। जब तक उक्त व्यक्ति विनोद कुमार को अस्पताल पहुंचाते। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और उसकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी। विनोद कुमार अकेला था। शादी के बाद उसका तलाक हो चुका था। और ट्रैक्टर चलाकर गुजारा करता था।
बहीं हटली पंचायत के गांव रिवाड़ के पास खड्ड में एक प्रवासी मछली पकड़ने गया था। लेकिन खुद मौत का ग्रास बन गया। एक गहरी बनी झील के पास खड़ा होकर उक्त प्रवासी मछली पकड़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन उक्त स्थल पर पानी गहरा होने के कारण खुद भी पानीमे गिर गया। अगल बगल कोई न होने के कारण गहरे पानी में डूब गया। और उक्त प्रवासी की मौत होने पर वह पानी के ऊपर तैर गया। और जब घास लेने गए लोगो ने देखा। तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उना अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात रहे पुलिस हटली पंचायत में हुई दो मौत की जांच में जुटी हुई है।

ज्ञात रहे पुलिस हटली पंचायत में हुई दो मौत की जांच में जुटी हुई है। कि यह किन कारणों ने दोनो मौतें हुई है। क्या विनोद कुमार धीमान की वास्तव में गिरने से ही मौत हुई है। या कोई और कारण है। बही प्रवासी की डूबने से मौत हुई है। या कोई और कारण है। बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी रोहित चौधरी खुद टीम सदस्यों सहित मौके पर इस पर गहनता से जांच में जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!