केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर बोले हिमाचल सरकार के मंत्री चंद्र कुमार
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर बोले हिमाचल सरकार के मंत्री चंद्र कुमार, हिमाचल पर बयानबाजी से पहले अपने गिरेबान में झांके केंद्रीय मंत्री
गुजरात के CM रहते सस्ते राशन का PM मोदी ने किया था विरोध, अब राशन के बैग पर तस्वीर चिपकाकर कर रहे प्रचार
पुष्पेन्द्र चौधरी : केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक और हिमाचल की वित्तीय स्थिति के लिए राज्य की कांग्रेस शासित सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस शासित राज्य में फ्रीबीज के चलते आर्थिक संकट आया है अब इसको लेकर हिमाचल सरकार में मंत्री चंद्र कुमार का बयान सामने आया है चंद्र कुमार ने अपने बयान में कहा कि फ्रीबीज को लेकर केंद्रीय मंत्री हिमाचल सरकार पर बयान दे रही है लेकीन खुद केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों में भाजपा भी फ्रीबीज देने में लगी हुई है ऐसे में हिमाचल के संदर्भ में बयानबाजी करने से पहले केंद्रीय मंत्री को अपने गिरेबान में झंकार देखना चाहिए.
हिमाचल सरकार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने जो गारंटीयां दी थी सरकार उसको पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री हिमाचल पर टिप्पणी करने से पहले बताएं कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उड़ीसा में जो सुभद्रा योजना शुरू की जा रही है वह भी फ्रीबीज का ही हिस्सा है. इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना का भी जिक्र किया. चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए अभी तक केंद्र सरकार ने हिमाचल के हक का पैसा नहीं दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है जबकि हिमाचल को आपदा और फिर केंद्रीय मदद का पैसा केंद्र सरकार को तुरंत रिलीज करना चाहिए.
वही केंद्र में मोदी 3.0 ने अपना 100 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया इसको लेकर कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार 100 दिनों की उपलब्धियां मना रही है लेकिन बताएं कि बीते 100 दिनों में कौन सी बड़ी उपलब्धि केंद्र सरकार ने हासिल की है उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के दौरान राइट टू फूड राइट टू इनफार्मेशन राइट टू एजुकेशन राइट टू वर्क ओर राइट टू हेल्थ जैसे मूलभूत कानून पास हुए उन्होंने कहा कि राइट टू फूड के तहत ही लोगों को सरकारी डिपो पर सस्ते दामों पर राशन मिल पा रहा है उन्होंने कहा तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने इस योजना की आलोचना की थी और आज सरकारी डिपो पर मिल रहे सस्ते राशन पर अपनी तस्वीर चिपका कर प्रचार कर रहे हैं.