स्कूल के बच्चों को क़ृषि व बागवानी पौधों की जानकारी देने पहुंचे फोरेस्ट विभाग अधिकारी
स्कूल के बच्चों को क़ृषि व बागवानी पौधों की जानकारी देने पहुंचे फोरेस्ट विभाग अधिकारी
बच्चों को पौधों की विभिन्न प्रकार की प्रजातियों को उगाने व रखरखाव के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
संजीव महाजन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औद के वोकेशनल कोर्स के कृषि के विद्यार्थियों की ऑन जॉब ट्रेनिंग का सफ़लता पूर्वक बागवानी नर्सरी मनोहरा सदवां तहसील नूरपुर में समापन हो गया l इस सुअवसर पर फॉरेस्ट वीओ अरुण जी ने बच्चों के साथ इंट्रैक्शन के दौरान पौधों की विभिन्न प्रकार की प्रजातियों को उगाने और उनकी रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी l उन्होंने बच्चों से अपील की वो पर्यावरण संरक्षक के लिए अधिक से अधिक पौधों को लगाकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे l इस सुअवसर पर फॉरेस्ट अरुण जी द्वारा बच्चों को रिफरेशमेनट भी दी गई l
कृषि प्रवक्ता श्रीमती नवनीत और एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार जी द्वारा अपने विद्यालय की ओर से फॉरेस्ट अरुण कुमार और फॉरेस्ट गार्ड संजय जी का उनके सराहनीय सहयोग के लिए दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया l