लाहडू में एंबुलेंस और बस की टक्कर
लाहडू में एंबुलेंस और बस की टक्कर
Bhushan Gurung: :चुबाडी से लाहडू की तरफ जा रही एंबुलेंस कि अचानक ब्रेक फेल हो गई और बस से जा टकराई जैसे ही एंबुलेंस लाहडू के समीप पहुंची तो ड्राइवर ने ब्रेक लगाने लगा तो गाड़ी की ब्रेक नहीं लगी ब्रेक फेल हो गई ड्राइवर ने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी को अंदर की तरफ मोड़ दिया यदि ड्राइवर गाड़ी को अंदर की तरफ नहीं करता तो पहाड़ के नीचे गाड़ी चली जाती और कोई बड़ी घटना घट जाती एंबुलेंस के ड्राइवर ने होशियारी से अपनी जान भी बचाई वह बाकी लोगों की भी आगे से आ रही बस के साथ उसकी हल्की सी टक्कर हो गई एंबुलेंस का मामूली सा नुकसान हुआ है
इस समय मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो सबको देखा कि किसी को चोट तो नहीं आई है लेकिन इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसमें पाया कि एंबुलेंस की ब्रेक फेल हो गई थी बस और एंबुलेंस के ड्राइवर में आपस में समझौता हो गया और बस अपने रोड पर चली गई वह एंबुलेंस को ठीक करवाने के बाद वहां से लाया जाएगा मामले की पुष्टि SHO रमन चौधरी ने की एंबुलेंस ड्राइवर से बात हुई तो उसने बताया कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई थी यदि गाड़ी में अंदर की तरफ न करता तो गाड़ी पहाड़ के नीचे चली जातीं और और उसमें किसी को कुछ भी हो सकता था इसलिए एंबुलेंस को अंदर की तरफ मोडा इतने में आगे से आ रही बस के साथ भीड़ित हो गई लेकिन गनीमत यह रही के इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई इस समय चुबाडी पुलिस ने मौके पर पहुंच गई थी दोनों पक्षों में सहमति बन गई