धर्मशाला

विधानसभा अध्यक्ष रहे अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि

‘‘कांगड़ा वैली कार्निवल’’
विधानसभा अध्यक्ष रहे अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि
बोले…. कार्निवल ने पर्यटन विकास के साथ उभरती प्रतिभाओं को दिलाई नई पहचान
धर्मशाला, कांगड़ा वैली कार्निवल की पांचवीं व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कार्निवल के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कांगड़ा घाटी और यहां की असीम सुंदरता विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। कांगड़ा के धार्मिक स्थल, सुंदर वादियां और शांत पहाड़ हर प्रकार के पर्यटक को आकर्षित करता है।
पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से यहां पर्यटन की ओर संभावना विकसित होंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांगड़ा वैली कार्निवल प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक सुंदर अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से आए सैंकड़ों युवाओं ने यहां अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन युवाओं को अपने राज्य में ही इतना बड़ा मंच मिलने से एक नई पहचान मिली। पठानिया बोले कि यहां कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ कार्निवल ने अनेक लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!