बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कार सवार व्यक्ति से पकड़ी 289.50 ग्राम अफीम
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कार सवार व्यक्ति से पकड़ी 289.50 ग्राम अफीम ,और 35000 हजार रुपए,स्पेशल टीम को पुराने नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली के रछोह के पास गश्त के दौरान मिली कामयाबी
राजेन्द्र ठाकुर : बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने पुराने नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर गस्त के दौरान एक कार सवार व्यक्ति से 289. 50 ग्राम अफीम और 35000 हजार रुपए नगद पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम पुराने नेशनल हाईवे 205 चण्डीगढ़ मनाली पर गस्त पर थी ।जब टीम रछोह पुल के काली माता मंदिर के पास पहुंची तो एक कार नंबर T1024 एचपी 2354K ऑटो कार सड़क की दाहिनी तरफ सुनसान जगह पर खड़ी थी। और चालक सीट पर बैठकर मोबाइल फोन चला रहा था ।पुलिस टीम ने कार चालक से सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी करने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। और पुलिस को देखकर व्यक्ति घबराने लगा ।
पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई तो कार के डैशबोर्ड से₹35000 हजार रुपए नगद और साथ में एक सफेद रंग के पॉलिथीन लिफाफे में काले रंग का पदार्थ बरामद हुआ ।जिसे खोलकर चेक करने पर अफीम पाई गई। जिसका वजन करने पर उसका वजन 289.50 ग्राम पाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति की पहचान सांता कुमार उम्र 38 साल पुत्र डांगी राम निवासी गांव नोग, डाकघर रोपा ,तहसील पद्धर,जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। स्पेशल डिटेक्शन टीम ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है। पुलिस अब छानबीन कर रही है कि अफीम की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया है और किसे बेचने की फिराक में था। बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम नशा तस्करों के खिलाफ बहुत सराहनीय काम कर रही है।