बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने 1किलो 511 ग्राम चरस के साथ कुल्लू के तीन व्यक्ति किये गिरफ्तार,
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने 1किलो 511 ग्राम चरस के साथ कुल्लू के तीन व्यक्ति किये गिरफ्तार, स्पेशल टीम को ब्लोह मल्यावर संपर्क सड़क के पास नाके के दौरान मिली कामयाबी
राजेंद्र ठाकुर : बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ब्लोह टोल प्लाजा के पास नाके के दौरान कुल्लू के तीन व्यक्तियों को 1 किलो 511 ग्राम चरस की खेप के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है | इन तीनों आरोपी व्यक्तियों की पहचान विधानाथ उम्र 48 साल पुत्र दौलत राम, गांव शुड ,डाकघर खोखन ,तहसील बंजार, जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश, दूसरे व्यक्ति की पहचान दुनी चंद उम्र 46 साल पुत्र आलमू राम,गांव पोसी ,डाकघर भरैण, तहसील बंजार जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश और तीसरे व्यक्ति की पहचान अमरनाथ उम्र 46 साल पुत्र शिवराम ,गांव बेहर, डाकघर खोखन,तहसील बंजार, जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है | स्पेशल टीम ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे आगामी कारवाई हेतु पुलिस थाना घुमारवीं को सौंप दिया है |प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर ब्लोह मल्यावर सम्पर्क सड़क के पास नाका लगाया हुआ था और आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी |
इस दौरान टीम ने कुल्लू मनाली की तरह से आ रही टैक्सी नम्बर कार एचपी 01 के 4679 को चैकिंग के लिए रोका तो कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति घबरा गए | जब टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। तो उसके कब्ज़े से 1.511किलो ग्राम चरस बरामद की गई।जिस पर टीम ने उपरोक्त तीनों आरोपी व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना घुमारवीं की पुलिस टीम को सौंप दिया है ।मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने की है।