महाविद्यालय बंगाणा में यूनिवर्सिटी इंटर कालेज चैंपियनशिप के लिए टीमों का ट्रायल
महाविद्यालय बंगाणा में यूनिवर्सिटी इंटर कालेज चैंपियनशिप के लिए टीमों का ट्रायल
राकेश राणा बंगाणा ऊना — अटल बिहारी वाजपेई उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में महाविद्यालय स्पोर्टस डिपार्टमेंट के ओर से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एकदिवसीय चयन प्रक्रिया कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्पोर्टस डिपार्टमेंट के इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि शुक्रवार को आगामी होने वाले हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय चैंपियनशिप के लिए कबड्डी (पुरुष वर्ग) वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) और वॉलीबॉल (महिला वर्ग) के लिए चयन प्रक्रिया कैंप का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में गेम एक्सपर्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के डीपीई यशवंत परमार थे। इन्होंने इस दौरान चयन प्रक्रिया के हर पैरामीटर को ध्यान में रखकर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया।
उन्होंने प्लेयर्स को बेहतर टिप्स दिए ताकि वह आगामी होने वाले हिमाचल प्रदेश चैंपियनशिप में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कमेटी व चयन प्रक्रिया के सदस्य प्रोफेसर कृष्ण चंद, डॉ. कुलदीप सिंह , प्रोफेसर अरविंद रतन और प्रोफेसर कमलेश आदि मौजूद रहे।