वेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे
वेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे
राकेश राणा बंगाणा ऊना — जिला ऊना उपमंडल के तहत बाल विकास परियोजना ऊना के पर्यवेक्षक वृत बाबा रुद्रु के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक वृत बाबा रुद्रु की पर्यवेक्षिका नानकी देवी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेटियों की स्कीमों शिशु लिंग अनुपात, बेटी है अनमोल योजना,सुकन्या समृद्धि योजना के बारे जानकारी दी। बहीं पर पर्यवेक्षिका नानकी देवी ने बताया कि अगर हम ने आज बेटियों को नहीं बचाया तो बहु कहां से लाओगे।
इस मौके पर कन्याओं का पूजन किया गया ।
इस शिविर में राजकीय उच्च पाठशाला नारी की मैडम अलका ,ग्राम पंचायत प्रधान राम कुमार, वार्ड पंच विनोद कुमार, गांव की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य महिलाओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस शिविर में भाग लिया।