विद्युत बोर्ड की कथनी और करनी में है अंतर : पैंशनर्स
विद्युत बोर्ड की कथनी और करनी में है अंतर : पैंशनर्स
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पैंशनर्स वेलफेयर एसोशिएशन सब इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन
कुनिहार(ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पैंशनर्स वेलफेयर एसोशिएसन सब इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेंद्र कौशल ने की। इस मौके पर महासचिव
आर. एन. कश्यप ने आये सदस्यों का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि बोर्ड ने हिमाचल सरकार के मार्च 24 के एरियर प्रदान करने के आदेशों जिसमें 35 प्रतिशत, 20 प्रतिशत, 18 प्रतिशत तथा 15 प्रतिशत को सैद्धान्तिक तौर से मान लिया है । लेकिन इसको कार्यन्वित करने के लिए आज तक बेरूखी ही दिखलाई है। इतना ही नही 75 वर्ष से अधिक उम्र के पैंशनर्स को आदेश करने के बावजूद अभी तक बोर्ड एरियर का भुगतान नही कर पाया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की कथनी और करनी मे भारी अन्तर है। जिसको लेकर सभी सदस्यों ने कड़ी निन्दा की है। बिमार पैंशनर्स के मैडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण चिकित्सालयों में धक्के खाने को तो मजबुर ही थे अब बोर्ड के निक्कमेंपन की वजह से बिना इलाज करवाए ही मरने के कगार पर पहुंच गए है । बैठक की अध्यक्षता कर रहे
रुपेन्द्र कौशल ने सदस्यो को अवगत करवाया कि सरकार के अडियल रवैये के कारण हिमाचल सरकार के पैंशनर्स ने पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर गत 20 सितम्बर को धरना प्रदर्शन किया था। जिसके लिए सरकार की गलत नीतियाँ पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होनें सरकार से मांग की कि सरकारी विभागों के पैंशनर्स को भी कर्मचारियों की तरह पहली तारीख को ही पैन्शन देना सुनिश्चित किया जाए। मांग की गई कि जो डी.ए. कोविड काल के दौरान नोशनल दिया था उसे भी रिलिज़ किया जाए तथा जो डी. ए. केन्द्र सरकार द्वारा रिलिज किया जा चुका है उसे हिमाचल मे भी बिना समय गवाए दिया जाए। बोर्ड की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए जो मन्त्रिमण्डलीय समिति बनाई है उस की रिपोर्ट जल्द समिति से लेकर सार्वजनिक की जाए । साथ ही उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग की कि घरेलु उपभोक्ताओ के लिए 125 युनिट से कम खपत वाले उपभोक्ताओं को जीरो बिल न देकर उनसे कम से कम बोर्ड द्वारा निर्धारित फिक्सड चार्जेज की राशी वसुल करने के आदेश तुरन्त जारी करे ताकि बोर्ड के खजाने में करोडो रुपये आ सके। जिससे कर्मचारियो तथा पैन्शनर्ज का मासिक भुगतान न रुक सके ।
आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से कहा कि कुनिहार विद्युत विभागीय कार्यालय में फिल्ड स्टाफ की अत्यधिक कमी हो चुकी है। जिस की बजह से कुनिहार में उपभोक्ताओ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केवल कुनिहार विद्युत अनुभाग में अब केवल 3 कर्मचारियों से काम लेना पड़ रहा है । अत्यधिक कार्यभार होने की वजह से कर्मचारी भी अपना 100 प्रतिशत देने के बावजूद लोगों के कोप का भाजन बन रहे है। अतः बोर्ड से अनुरोध किया जाता है कि कुनिहार अनुभाग मे फिल्ड कर्मचारियो की भर्ती करके उसे सुदृढ किया जाए ताकि बोर्ड की साख बच सके ।
इस मौके पर सब इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।