सशक्त ग्राहक जानकार ग्राहक
सशक्त ग्राहक ,जानकार ग्राहक
टीका राम शर्मा रोनहाट ( सिरमौर) नावार्ड के सौजन्य से राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र शाखा शिलाई वितय डिजिटल बैंकिंग का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिबिर ब्रांच ऑफिस संगडाह और ददाहु में किया गया । इस इस शिविर में दूर दराज गांवों की महिलाओं और किस वर्गों ने भाग लिया राज्य सहकारी बैंक शाखा शिलाई के वित्तीय साक्षरता समन्वयक बलबीर सिंह ने शिविर में पहुंचे लोगों को जानकारी देते हुए बताया की डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से ही अधिक से अधिक अपना लेन देन करे ।
ओर छोटी बचत से बड़ी बचत कैसे करें विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई और अंतिम में फ्रॉड से बचने के बारे में भी जानकारी दी गई कि मूफ्त मैं कुछ नहीं मिलता सिर्फ धोखा मिलता है और लोगों को अपने एटीएम कार्ड का पिन नवंबर, एटीएम कार्ड का नम्बर ओर cvv कोड तथा कोई भी फ्रॉड लिंक, संदेश, ओर इ मेल आए तो डिलीट कर देना इत्यादि के बारे मैं लोगों को जानकारी दी गई ।