हिमालयन मॉडल स्कूल आनी का खंडस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में रहा बेहतरीन प्रदर्शन
हिमालयन मॉडल स्कूल आनी का खंडस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में रहा बेहतरीन प्रदर्शन
विनय गोस्वामी : 32वे खंडस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन सोमवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र आनी में हुआ जिसमें पूरे खंड के निजी तथा सरकारी विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इसमें हर वर्ष की भांति हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार से पोजिशन हासिल की गई।
इसमें क्विज सैक्शन जूनियर में
शशा ठाकुर एवं हर्षराज द्वितीय स्थान पर, क्विज सीनियर सेक्शन में तनिश ठाकुर एवं क्षितिज विष्ट प्रथम स्थान क्विज सीनियर सेक्शन में
युगांश शर्मा एवं वंशिका वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं मेथमेटिकल ओलिंपियड जूनियर में प्रांजल ठाकुर प्रथम, मेथमेटिकल ओलिंपियड सीनियर सेकेंडरी में जतिन ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे।
साइंस मॉडल जूनियर सेक्शन में तनवी राणा द्वितीय जबकि सीनियर सेक्शन में भव्यांश शर्मा प्रथम रहे।
हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस भाग लेने वाले विद्यालय के छात्रों को वेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी है।