चंबा

घास काट रहे व्यक्ति पर भालू का हमला टांडा रेफर

घास काट रहे व्यक्ति पर भालू का हमला, टांडा रेफर

Bhushan Gurung विकास खंड चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत बसोधन में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। यह हादसा मंगलवार को दोपहर बाद पेश आया। घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान जालम पुत्र रम्मू निवासी गांव अधरोलू डाकघर बसोधन तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय जालम अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए तलाई के समीप बनाड़ धार में था।

इस दौरान जालम घास काट रहा था। अचानक मौके पर भालू आ धमका। भालू को आता देख जालम ने शोर मचाना शुरू कर दिया। भालू ने उसके चेहरे पर पंजा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाकर भालू को भगाया और घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल के चेहरे पर गहरे घाव बन गए हैं। अब घायल को टांडा के लिए रेफर कर दिया है। गौरतलब है कि इस इलाके में पिछले काफी समय से भालू की दस्तक थी मगर इसके बारे में वन्य प्राण विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए।

ग्राम पंचायत बसोधन की प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हुआ है। बताया कि पंचायत की ओर से उचित सहायता की जाएगी। साथ ही वन्य प्राणी विभाग को भी भालू को पकड़ने के बारे में प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!