पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में चल रहे दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में चल रहे दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन
Bhushan Gurung: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में चल रहे दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का मंगलवार को समापन हुआI शिविर का शुभारम्भ सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं लार्ड बेडेन पावेल के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर कियाI
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय द्वितीय परीक्षण स्काउट-गाइड शिविर का आयोजन 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को किया गयाI स्काउट-गाइड शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में समाज सेवा की भावना पैदा करना एवं उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाना हैI उन्होंने इस शिविर में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेंI
स्काउट-गाइड परीक्षण शिविर में एडवांस स्काउट मास्टर ओमेश चन्द्र एवं गाइड कैप्टन दीपमाला ने लिखित एवं मौखिक परीक्षा के द्वारा विद्यार्थियों का मूल्यांकन कियाI
शिविर के दौरान विद्यार्थियों को लेसिंग, नोटिंग, टेंट बनाना आदि सिखाया गयाI इस दौरान स्काउट-गाइड ने विद्यालय में साफ़-सफाई भी कीI