सामाजिक कल्याण संस्था सवारघाट गरीब परिवारों के लिए बनी वरदान सलोआ की सुषमा देवी को 12000 हजार रुपए का चैक देकर की आर्थिक मदद
सामाजिक कल्याण संस्था सवारघाट गरीब परिवारों के लिए बनी वरदान सलोआ की सुषमा देवी को 12000 हजार रुपए का चैक देकर की आर्थिक मदद
राजेंद्र ठाकुर : उपमंडल स्वारघाट की सामाजिक कल्याण संस्था स्वारघाट के क्षेत्र के ग़रीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह समय -समय पर उन गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करती है जिनके घर में कोई कमाने वाला नहीं होता है। और जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है ।इसी कड़ी में इस संस्था द्वारा खाल सलोआ की सुषमा देवी को 12000 हजार रुपए का चेक देकर आर्थिक मदद की गई ।सुषमा देवी के पति प्रीतम सिंह का कुछ महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में देहात हो गया था ।प्रीतम सिंह के मरने के बाद उसके परिवार में दो बेटियां और एक लड़का पीछे रह गए हैं और कमाने वाला कोई नहीं है।
जैसे ही इस संस्था को इस गरीब परिवार की आर्थिक हालात के बारे में पता चला तो संस्था के महासचिव गुरनेत्र सिंह ठाकुर सदस्य तरसेम सिंह, रणजीत सिंह और प्रीतम सिंह ने इस परिवार के घर जाकर उन्हें 12000 हजार रुपए का चेक देकर उनकी आर्थिक मदद की ।सामाजिक कल्याण संस्था के महासचिव गुरनेत्र सिंह ने बताया कि स्वारघाट की सामाजिक कल्याण संस्था पिछले कई वर्षों से गरीब ,बीमार, बेसरा लोगों, गरीब बेटियों की शिक्षा, गरीब बेटियों की शादी, व जरूरतमंद लोगों को मकान बनाकर छत की सुविधा उपलब्ध कराने में आर्थिक मदद प्रदान कर समाज सेवा में बेहतरीन भूमिका निभा रही है ।इस संस्था को इन बेहतरीन कार्यों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है । संस्था के महासचिव गुरनेत्र सिंह ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस संस्था से जुड़े ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों की आर्थिक मदद की जा सके।