छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने संयुक्त रूप से निकली स्वच्छता रैली
छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने संयुक्त रूप से निकली स्वच्छता रैली
प्रेम स्वरूप शर्मा : राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुगनाडा के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने संयुक्त रूप से स्वच्छता रैली निकालकर गांव में स्वच्छता का संदेश दिया। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कर्ण पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना करने से पहले संबोधित करते हुए आह्वान कि वातावरण को साफ सुथरा रखना हम सभी का दायित्व है और इसके लिए हमें घर के साथ साथ गांव की स्वच्छता का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी हो गया है।
प्राथमिक विद्यालय के केंद्रीय मुख्य शिक्षक चमेल सिंह ने स्वच्छता पखवाड़े के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और पखवाड़े के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक विजय धीमान ने भी रैली को संबोधित किया और छात्राओं को स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 को स्वच्छता ही सेवा थीम पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर मैडम मोनिका सोहल, रक्षा देवी, दीक्षा कौंडल, प्रियंका व आरती, निर्मला सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे