ग्रामीणों ने एक पहल सामाजिक संस्था के बैनर तले नैना देवी- कैंचीमोड़ सम्पर्क सडक पर किया चक्का जाम
कल्लर शराब ठेका विवाद:-
ग्रामीणों ने एक पहल सामाजिक संस्था के बैनर तले नैना देवी- कैंचीमोड़ सम्पर्क सडक पर किया चक्का जाम, प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, प्रशासन के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद बहाल हुई सडक
राजेंद्र ठाकुर : सोमवार को टरवाड,कल्लर और नकराणा पंचायतो के ग्रामीणों ने एक पहल सामाजिक संस्था के बैनर तले सुबह 8 बजे नैना देवी- कैंचीमोड़ सम्पर्क सडक पर चक्का जाम कर दिया | कल्लर स्थान पर चल रहे अवैध ठेके को ना हटाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था क्यूंकि इस ठेके को बंद करने को लेकर ग्रामीण पिछले करीब तीन महीनो से प्रशासन से आग्रह कर रहे थे लेकिन शराब का ठेका अभी भी वैसे ही चल रहा था जिसके चलते ग्रामीणों ने सोमवार को नैना देवी- कैंचीमोड़ सम्पर्क सडक को बंद किया गया | इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की | वहीँ सडक बंद होने से स्कूली बच्चो, आईटीआई के छात्र-छात्राओं व नौकरी पेशा लोगों के साथ-साथ सडक से आने-जाने वाले अन्य लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा | वहीँ ग्रामीणों के चक्का जाम में नैना देवी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने भी जनता का साथ देते हुए उनकी बात प्रशासन तक पहुंचाई और प्रशासन के आश्वासन के बात दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों द्वारा सडक को खोल दिया गया था | धरना प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल यहाँ मौके पर तैनात रहा | एसडीएम स्वारघाट, डीएसपी नैना देवी, एसएचओ कोट, एक्साइज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे |
विधायक रणधीर शर्मा की मौजूदगी में स्थानीय जनता और एक पहल संस्था के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद जिला प्रशासन से बातचीत कर तीन फैसलों पर सहमती जताई गई जिसके बाद सडक को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया |
प्रशासन की तरफ से बताया गया कि इस शराब के ठेके का 31 मार्च तक के लिए टेंडर हुआ है और सहमती हुई कि 31 मार्च के बाद से यहाँ ठेका नहीं खुलेगा | दूसरा फैसला हुआ कि शराब के ठेके के साथ आहाता आदि चलाने के लिए जो निर्माण मौके पर किया किया गया है उसे 24 घंटे के अंदर उठा लिया जाएगा | यहाँ पर सिर्फ शराब की ही बिक्री हो कोई बैठकर यहाँ शराब ना पिए ताकि आने-जाने वाले लोगों-महिलाओं-बच्चों को कोई परेशानी न हो | तीसरा फैसला हुआ कि स्थानीय जनता के इस आन्दोलन के दौरान जो भी मामले दर्ज हुए है उन्हें वापिस लिया जाएगा इसके लिए मौके पर पुलिस प्रशासन ने सहमती जताई है | वहीँ विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि उपरोक्त तीन फैसलो पर प्रशासन ने सहमती जताई है अगर बाद में प्रशासन इन फैसलों से मुकरता है या लागू नहीं करता तो वह आगे भी लडाई-संघर्ष में जनता का साथ देने के लिए तैयार रहेंगे |