ऊना

मुच्छाली गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मुच्छाली गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा के गांव मुच्छाली में वीरवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय उप प्रधान अजय शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों  ने ग्रामीणों को जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ अंजना ने आभा कार्ड के लाभों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह कैसे भविष्य में सहायक होगा। उन्होंने आभा कार्ड से जुड़ी सुविधाओं के बारे में विस्तार से समझाया।
आत्मा प्रोजेक्ट के अधिकारी रवि कुमार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने किसानों को रसायनयुक्त खादों और दवाइयों का उपयोग बंद करने और जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना था कि प्राकृतिक खेती से न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि किसानों का जीवन भी खुशहाल बनेगा।
माय भारत से वालंटियर अक्षय कुमार ने नशा मुक्ति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने युवाओं और उनके माता-पिता को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए ताकि वे नशे की लत से बच सकें।
कार्यक्रम में उप प्रधान अजय शर्मा ने स्वच्छता, नशा मुक्ति और प्राकृतिक खेती के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को इन विषयों पर जागरूक रहने और अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राजरानी, बीना देवी, सुमन, मीनू अग्निहोत्री, ममता, प्रियंका, श्वेता, वीना परवीन, रामचंद्  कमला, किरण ,पूनम ,नानक  स्वर्ण देवी गीता देवी, अनुवाला और रितु वाला मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!