बी. एल. स्कूल कुनिहार में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन
बी. एल. स्कूल कुनिहार में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन
विजेता, उप विजेता प्रतिभागी स्कूलों को किया गया पुरस्कृत
कुनिहार, 7 नवम्बर (ब्यूरो): बी. एल. सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार में जिला स्तरीय दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन हो गया। आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ नायब तहसीलदार सब तहसील कुनिहार ललित कुमार गौतम, शिक्षा अधिकारी जिला सोलन राज कुमार पराशर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशेष अतिथि के तौर पर जिला विज्ञान सुपरवाइजर अमरीश शर्मा मौजूद रहे।
बी० एल० स्कूल में जिला सतरीय बाल विज्ञानं सम्मलेन का आयोजन संम्पन
बी० एल० सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार में दो दिवसीय जिला सतरीय बाल विज्ञान सम्मलेन का आयोजन किया गया I मंच संचालन करते हुवे शिवानी शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी देते हुवे मुख्यातिथि ललित कुमार, राज कुमार पराशर व् अमरीश शर्मा, कानूनगो बबिता देवी को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया I मुख्यातिथि द्वारा दिप प्रज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ततपश्चात जिला विज्ञान सुपरवाइजर अमरीश शर्मा द्वारा बाल विज्ञान सम्मेलन की विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता का संचालन किया। इस मौके पर शिक्षा अधिकारी जिला सोलन राज कुमार पराशर ने विद्यालय प्रबंधन को उक्त बाल विज्ञान सम्मेलन के आयोजन करवाये जाने की प्रशंसा की।
दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन समाहरोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि उच्च शिक्षा उप निदेशक डॉ जगदीश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिव कुमार शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
उनके आगमन पर विद्यालय प्रवंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया। विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा, साइंस विज्ञान प्रभारियों द्वारा मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन के विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागी स्कूलों व बच्चो को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विज्ञानं प्रश्नोतरी जूनियर वर्ग में बाल भारती विद्यालय ने प्रथम स्थान, विज्ञानं प्रश्नोतरी सीनियर में गुरुकुल स्कूल नालागढ़ ने प्रथम स्थान,विज्ञानं प्रश्नोतरी वरिष्ठ वर्ग में सेंट् लुक्स सोलन ने पहला स्थान , साइंस स्कीट में शिवालिक साइंस स्कूल खरुनी , गणित ओलिंपियाड के वरिष्ठ वर्ग में हरमन शिवालिक साइंस स्कूल खरुनी, गणित ओलिंपियाड के सिनिअर में प्रजवल अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ ,गणित ओलिंपियाड के जूनियर में दून वैल्ली स्कूल से अभय रणोत प्रथम स्थान , साइंस मॉडल सीनियर वर्ग में गीता आदर्श स्कूल, साइंस मॉडल में जूनियर में मानवी विवेक इंटरनेशनल स्कूल बद्दी,निबंध लेखन में शिवंशी गीता आदर्श स्कूल बद्दी, सलोगन में मन्नत आनंद पब्लिक स्कूल परमाणु आदि प्रतिभागी स्कूल प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि डॉ जगदीश नेगी ने प्रतिभागी बच्चों को बाल विज्ञान सम्मलेन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही विद्यालय प्रबंधन को इस बाल विज्ञान सम्मलेन के आयोजन करवाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की I इस अवसर पर जिला के विभिन्न विद्यालयों से प्रधानाचार्य, अध्यापकगण आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।