चौकीमन्यार स्कूल के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा योगाभ्यास के गुर सीखे
चौकीमन्यार स्कूल के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा योगाभ्यास के गुर सीखे
राकेश राणा बंगाणा ऊना –उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के छठे दिन सुबह के सत्र में स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर से लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर तक प्रभातफेरी निकाली। बहीं पर चौकीमन्यार मेन बाजार चौंक के साथ लगते प्राकृतिक तालाब परिसर तथा उसके आस-पास साफ सफाई की।
बहीं पर उसके बाद स्वयंसेवियों को योगा इसटैक्टर संदीप कुमार ने विभिन्न योगासन करवाए तथा स्वास्थ्य रहने हेतु गुर सिखाए गए।इस मौके पर स्कूल एन एस एस स्वयंसेवियों सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों ने भी योगाभ्यास किया ।
उसके बाद बौद्धिक सत्र में भाषा अध्यापक विजय शर्मा ने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया।और बताया कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई की तरफ अधिक ध्यान देना चाहिए। बड़े बुजुर्गो का कहना मानना चाहिए, मोबाइल को जरूरी काम हेतु ही इस्तेमाल करना चाहिए। मोबाइल फोन का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा, स्कूल एन एस एस प्रभारी जितेन्द्र शर्मा सह प्रभारी अंजू देवी मिडिया प्रभारी विजय शर्मा, प्रवक्ता अश्वनी चौधरी संजीव रांगडा, संजीव कुमार, अशोक कुमार, कुसुम लता,सीमा शर्मा,निशा शर्मा,विजय अग्निहोत्री, भगवान सिंह सिकंदर सैणी दिनेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार विरेन्द्र ठाकुर, सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।