CPS मामले में कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा कर करेंगे आगामी कार्यवाही :CM सुक्खू
CPS मामले में कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा कर करेंगे आगामी कार्यवाही :CM सुक्खू
विपक्ष का बयान नही सच इस मामले पर ली जाएगी लीगल एडवाइस: संजय अवस्थी
हाई कोर्ट के सीपीएस के हटाये जाने के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार को जहां बड़ा झटका लगा है वहीं अब इस मामले पर आगामी रणनीति बमाये जाने को लेकर भी सरकार में मंथन हो रहा है।इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर है।वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष शुरू से ही स्थिर स्थिर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।वहीं CM सहित पूर्व CPS का कहना है कि इस मामले पर अध्ययन करेंगे।
हाई कोर्ट के आदेशों के बाद इनकी सुविधाएं वापिस लेने की अधिसूचना भी जारी हो गयी है।हाई कोर्ट के सीपीएस एक्ट 2006 को भी निरस्त कर दिया है।हिमाचल सरकार ने 6 सीपीएस की नियुक्ति जनवरी 2023 में की थी जिनमे आशीष बुटेल , किशोरीलाल, मोहन लाल ब्राक्टा, संजय अवस्थी, राम कुमार ,सुंदर सिंह ठाकुर को सीपीएस नियुक्त किया था।
CPS मामले पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फाइनल कॉपी हाई कोर्ट की जजमेंट की आएगी उसके बाद अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा करने के उपरांत आगे बढ़ा जाएगा और जो भी करना होगा नहीं करना होगा सबसे इस मूददे पर चर्चा के बाद आगे बढ़ा जाएगा।उन्होंने भाजपा के विधायक पद जाने वाले बयान पर कहा कि यह bjp की बात है और किसने आना और जान यह बाद कि बात है पहले कोर्ट की पूरी जजमेंट आएगी उसका अध्ययन करने के बाद ही कुछ कह जा सकता है।उन्होंने कहा कि अभी इस पर अध्ययन कर और कैबिनेट मंत्रियों से बात कर ही कुछ कह जा सकता है
वहीं विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि हमें न्याय प्रणाली पर जो है पूरा भरोसा है और हम अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे जजमेंट को पूरी तरह हमने पढ़ा नहीं है जैसे ही जजमेंट को पढ़ने के बाद कानूनी राय ली जाएगी और कानूनी राय लेने के बाद जो भी हम उसे पर जो हमें सुझाव मिलेंगे उसके अनुसार जो आगे कार्यवाही करेंगे। विपक्ष ने अभी तक सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल जो सरकार का पूरा होने जा रहा है तो कोई भी मौका सरकार को अस्थिर करने का नही छोड़ा है। यह जो स्टेटमेंट विपक्ष ने दी है तो यह न समझा जाये कि उनकी स्टेटमेंट ही सच है ।इस मामले पर लीगल एडवाइजर व एडवोकेट से चर्चा कर और जजमेंट कि जब कॉपी आएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।