चंबा

भरमौर में अग्निकांड दो मकान राख  गोशालाओं में बंधी 12 भेड़-बकरियां भी झुलसीं

भरमौर में अग्निकांड दो मकान राख  गोशालाओं में बंधी 12 भेड़-बकरियां भी झुलसीं

Bhushan Gurung:  : चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत ग्राम पंचायत गरोला में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख हो गए। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत ग्राम पंचायत गरोला में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख हो गए। वहीं आठ गोशालाओं में बंधी करीब 12 भेड़-बकरियां भी झुलस गईं। यह घटना शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 11:00 बजे हुई। मामले की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची। प्रारंभिक रिपोर्ट में अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपये से अधिक नुकसान आंका जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ प्रशासनिक टीम नुकसान के आकंलन में जुटी हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार गांव में आग लगने के बाद अफरा-तफरी माहौल बन गया। ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने दो मकानों को अपनी चपेट में लिया। देखते ही देखते आग गोशालाओं तक पहुंच गई। इससे गोशाला में माैजूद भेड़-बकरियां भी झुलस गईं। आग की भेंट चढ़े मकान तीन भाईयों के थे। उधर, आग की घटना की सूचना मिलने के बाद भरमौर-पांगी के विधायक डाॅ. जनक राज भी मौके पर पहुंच गए। घटना के दौराण खणी वार्ड के जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग भी मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं, प्रशासन की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है। नुकसान के आधार पर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

विधायक डॉ. जनकराज ने बताया कि इस अग्निकांड में प्रभावितों का काफी नुकसान हुआ है। कहा कि प्रभावितों को उचित सहायता प्रदान करने बारे प्रशासन को निर्देश दे दिए गए है।

अतिरिक्त दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर भेजी गई। प्रभावितों को उचित फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। कहा कि नुकसान के आकंलन के बाद ही प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!