उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल ने कृषि एबं पशुपालन मंत्री प्रो० चन्दर कुमार से की मुलाकात
उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल ने कृषि एबं पशुपालन मंत्री प्रो० चन्दर कुमार से की मुलाकात
प्रेम स्वरूप शर्मा : नगरोटा सुरिया कांग्रेस का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल कृषि एबं पशुपालन मंत्री प्रो० चन्दर कुमार जी से उनके निबास ज्वाली में मिला। जिसमें नगरोटा सूरिया के खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय को जवाली स्थानन्तरित करने के बिषय पर चर्चा की गई वा रोष प्रकट किया। । जिस पर माननीय मंत्री जी ने कहा की सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही की है,माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुखु जी ने देहरा विधानसभा की दस पंचायतो को जो नगरोटा सुरिया खण्ड कार्यलय से जुड़ी थीं को देहरा विकास खंड मै स्थानन्तरित करने के आदेश दिये हैं। जिस पर इन दस पंचायतों के लोगों में भी रोष है । मंत्री ने कहा कि यह विकास खंड नगरोटा सूरिया में ही रहेगा।
और शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है, उच्च सत्रीय मंडल ने कहा की यह खंड विगत 70 वर्षों से इसी क्षेत्र में मुख्यालय के रूप में कायम है ।
नगरोटा सुरियां में वस अड्डे पर हुए अवैध कब्जों को खाली करवाने की वात भी प्रतिनिधि मंडल ने की,तो मंत्री जी ने कहा कि यह हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन करवाई कर रहा है जिसमे हमारी तरफ से कोई ह्तक्षेप नहीं है और मामला कई वर्षो तक सब जुडिस रहा है।
फिर भी मंत्री जी ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल का आश्वस्त किया की वस अड्डा नगरोटा सुरियाँ खाली होने पर सरकार एक नीति बनाएगी और खुबसूरत मार्केट कैंपस बना कर को जो उजड़ेंगे उनको अलॉट करने में प्राथमिकता देंगे।
मंत्री जी ने साफ कहा कि ब्लॉक मुख्यालय नगरोटा सुरीयां से नहीं उठेगा ।
इस प्रतिनिधि मण्डल मे जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व ब्लॉक कांग्रेस जवाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० गुलशन कुमार, जिला परिषद सदस्य श्रीमती वीना धीमान, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरुदेव भारती, प्रो सुभाषना भारती, भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय परिषद सदस्य पीसी विश्वकर्मा पूर्व प्रधान दर्शना देवी,कथौली, प्रधान करण पठानिया सुगनाड़ा, उपप्रधान खब्बल अशोक कुमार, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राज शहरिया, पूर्व प्रधान पंचायत स्पेल भुवनेश शर्मा,, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ हरबंस लाल धीमान ,पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन धीमान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री रामपाल धीमान, यूथ कांग्रेस के विपिन शर्मा,पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार वन तुंगली,उपप्रधान रामस्वरूप,कांग्रेस के प्रधान, जोगिंदर सिंह वासा, पूर्व अधयापक नेता सुदर्शन कुमार, सहित कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।।