हिमाचल प्रदेश विद्युत पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन
हिमाचल प्रदेश विद्युत पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन
कुनिहार, (ब्यूरो ): हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पैंशनर्स वेलफेयर एसोशिएसन सब इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसोशिएसन के अध्यक्ष रतन तनवर ने की । इस मौके पर आर. एन. कश्यप ने मौजूद सदस्यो को जीवन प्रमाण पत्र को इसी माह बोर्ड को भेजने बारे अवगत करवाया। उन्होंने उक्त प्रमाण पत्र की महत्ता बताते हुवे फार्म पर सदस्यो के हस्ताक्षर भी करवाये। अध्यक्ष रतन तनवर ने सदस्यो को एसोशियेशन द्वारा एरियर व अन्य रुके हुवे लाभों के अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायलय की स्थिति से अवगत करवाते हुवे बताया कि हमारी रीत उच्च न्यायलय में एडमिट हो गई है। सरकार व बोर्ड को जवाब दायर करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया है। उन्होंने कहा कि गत माह 28.अक्तूबर को ज्वायंट फ्रंट के आहवान पर पूरे प्रदेश मे हमारी पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने कन्धे से कन्धा मिलाकर धरने व प्रदर्शनों में बढ्चढ़ कर भाग लिया । उन्होंने एसोशिएसन की और से भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार के आहवान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का भी संकल्प लिया। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
। बैठक के दौरान सदस्यो ने बोर्ड द्वारा 51 इन्जिनियरिंग के पदों को समाप्त करने तथा 81 ड्राईवरों के पदों की छटनी करने का पुरजोर विरोध किया । सरकार द्वारा बोर्ड के ज्वाईट फ्रंट के साथ पूर्व में हुए समझौते के अनुसार फ्रंट को बिना विश्वास में लिए समझौते का उलंघन किए जाने का विरोध किया तथा सरकार को चेताया कि समय रहते ज्वाईट फ्रंट के नेताओं के साथ बातचीत करे। अन्यथा संपूर्ण हिमाचल में ब्लैक आऊट होने की स्थिति को तैयार रहें। बैठक में पैन्शनर्ज ने अपने रोके गए एरियर तथा अन्य देय लाभों की एकमुश्त अदायगी का भी बोर्ड से आग्रह किया । इस मौके पर एसोशियेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।