हिमाचल

एनयुजे के आह्वान पर प्रेस क्लब स्वारघाट ने नहीं मनाया नेशनल प्रेस डे

एनयुजे के आह्वान पर प्रेस क्लब स्वारघाट ने नहीं मनाया नेशनल प्रेस डे, पत्रकारों की मांगों को लेकर तहसीलदार स्वारघाट के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

 राजेंद्र ठाकुर  : हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नालिस्टस के आह्वान पर प्रेस क्लब स्वारघाट के पत्रकारों ने भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस को नहीं मनाया और प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब स्वारघाट के प्रधान दीनानाथ ठाकुर की अगुवाई में तहसीलदार स्वारघाट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पत्रकारों की मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन प्रेषित किया | तहसीलदार स्वारघाट विपन ठाकुर के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में करीब दो दशक से पत्रकारों व मीडिया जगत की समस्याएं हल नहीं हो पाई है।

पत्रकारों संगठनो ने लंबे समय से पत्रकारों की मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन कई बार सरकारों के समक्ष रखे हैं लेकिन प्रदेश की सरकारें समाज के प्रमुख वर्ग पत्रकारों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील नहीं है और कोई सकारात्मक परिणाम आज तक सामने नहीं आ पाए है। इसलिए इस बार हमारी पत्रकार यूनियन एनयुजे ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है। कई दशकों से हम प्रेस डे को मना रहे हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों को वो सम्मान व सामाजिक सुरक्षा नहीं मिली जो कि अन्य राज्यों में है। आज के इस ज्ञापन में पत्रकारों की मुख्य मांगे है कि प्रदेश के पत्रकारों को प्रदेश के पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड की तर्ज पर पेंशन का प्रावधान करना, प्रदेश के पत्रकारों के लिए पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करना, एक उचित वैब पालिसी एवं डिजीटल मीडिया पालिसी का गठन करना, मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा करना, उपमंडल स्तर पर एक की बजाय दो तथा जिला स्तर पर तीन पत्रकारों को मान्यता का प्रावधान करना, प्रेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक छह माह में हो जिसमें पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियो को शामिल किया जाए, साथ ही प्रेस क्लबों के बिजली बिल को घरेलू दरों के तहत चार्ज किया जाए। हर उपमंडल में प्रेस क्लब के लिए भवनों का निर्माण तीन सालों में सुनिश्चित करना आदि मांगे की गई है | इस मौके पर प्रेस क्लब स्वारघाट के प्रधान दीनानाथ ठाकुर, विक्रम ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, रिशु प्रभाकर, रोहित ठाकुर सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!