हिमाचल

आठ वर्षों बाद हिमाचल में सूखे की स्थिति 22 नवंबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना

आठ वर्षों बाद हिमाचल में सूखे की स्थिति,22 नवंबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना,मैदानी क्षेत्रों में अभी नही मिलेगी कोहरे से राहत

हिमाचल प्रदेश में डेढ़ माह से सूखे की स्थिति बनी हुई है।प्रदेश में मॉनसून 2 अक्टूबर को रुख्सत हुआ उसके बाद पूरे प्रदेश से बारिश नदारद रही है।हिमाचल प्रदेश में 2016 के ऐसी स्थिति बनी गए जब नवंबर माह में भी बारिश नही हुई है।अक्टूबर माह में 97फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है वहीं नवंबर माह में पूरी तरह सूखे की स्थिति बनी हुई है।जितने भी पश्चिमी विक्षोभ आये वह बिन बरसे ही निकल गए।वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार नही बन रहे हैं।22 नवंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा लेकिन मुख्यतः उसका असर प्रदेश में किम् ही देखने को मिलेगा ।वहीं मैदानी क्षेत्रों में अभी कोहरे से निजात मिलने के आसाद नही है ।मौसम विभाग ने कोहरे के येलो अलेर भी जारी किया है।आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मॉनसून की विदाई के बाद अक्टूबर माह भी सूखा निकल वहीं नवंबर माह में भी बारिश अभी तक नही हुई है।उन्होंने कहा कि नोवेम्बरा माह में दो पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश 11 और 14 नवंबर को आये इस दौरान हल्की बारिश कुछ क्षेत्रों में हुई लेकिन पूरे प्रदेश में सूखे की स्थिति अभी तक बनी हुई है ।आने वाले तीन दिनों तक भी ऐसी स्थिति बनी रहने वाली है।22 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश कर रहा है परंतु इसके असर प्रदेश में कम देखने को मिलेगा। लाहौल स्पीति , चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व हल्की बर्फबारी हो सकती है ।इसका असर बाकी प्रदेश में देखने को नही मिलेगा। तापमान में आने वाले दिनों में गिरावट दर्ज की जाएगी। 2016 में भी इसी तरह पश्चिमी विक्षोंभ का असर पूरे प्रदेश भर में नहीं पड़ा था इस वर्ष भी ऐसी स्थिति प्रदेश में बनी हुई है।मैदानी क्षेत्रों के लिए सुबह के समय कोहरे के अलर्ट जारी किया है।आने वाला पश्चिमी विक्षोभ का मुख्यतः प्रभाव जम्मू कश्मीर में है।हिमाचल प्रदेश से यह होकर जब गुजरेगा उस समय कुछ असर इसका ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है।अन्यथा आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!