चंबा

प्रधान ग्राम पंचायत सराहन पवन कुमार ने बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर

प्रधान ग्राम पंचायत सराहन पवन कुमार ने बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर

Bhushan Gurung | ग्राम पंचायत सराहन के प्रधान पवन कुमार ने अनूठी पहल की हुई है । पिछले कुछ सालों से वो हर वर्ष अपनी पंचायत के बच्चों को गर्व स्वैटर या कोट वितरित करते हैं । इसी कड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को पंचायत घर सराहन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया इसमें ग्राम पंचायत सराहन के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशालायें, रान, सराहन, मटैरा, गदरेड़, मैलोह व माध्यमिक पाठशाला गदरेड़ के कुल 200 बच्चों को गर्म स्वैटर वितरित किये । साथ में सराहन पंचायत में तीन सेवानिवृत भारतीय सेना के जवान श्री कर्म चंद ठाकुर, श्री ज्ञान चंद, श्री, दुनि चंद जी को भी इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया । वहीं दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी पंचायत घर सराहन में की गई ।
वहीं प्रधान ग्राम पंचायत सराहन पवन कुमार ने बताया कि वो हर वर्ष इसी तरह से सेवाभाव से अपने मानदेय के खर्च से इस तरह से कार्यक्रम कर बच्चों की हौंसलाफजाही हेतु कार्यक्रम कर उपहार देता हूं ताकि वो बच्चों ओर पढ़ाई की ओर रूचि दिखाये ।
इसके आलावा भी पिछले नौ वर्षों से जब से उन्होने पंचायत की कमान संभाली है वो इसके साथ साथ आपात्कालीन स्थिति में निशुल्क अपनी गाड़ी को मरीजों के लिये टांडा शिमला ले जाने हेतु सेवा कर रहे हैं । उन्होने कभी इसके लिये शुल्क नहीं लिया ।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, सभी वार्ड सदस्य, सेवानिवृत सैनिक, बच्चों के अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!