अगर दुर्घटनाओं से बचना तो यातायात नियमों का पालन है जरूरी इसे न समझे अपनी मजबूरी
अगर दुर्घटनाओं से बचना तो यातायात नियमों का पालन है जरूरी ,इसे न समझे अपनी मजबूरी
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों ने सुबह के सत्र में स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल के अध्यक्षता तथा सुनील संधू,संजीवना देवी की देखरेख में स्कूल परिसर से रौनखर बाबा पहाडिया मंदिर परिसर तक प्रभात फेरी निकाली।
उसके बाद स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर से तलमेहडा बाजार चौंक से होते हुए पंचायत घर कापरेटिव सोसाइटी से होते हुए वापिस स्कूल तक यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया।और बताया कि अगर दुर्घटनाओं से बचना तो यातायात नियमों का पालन है जरूरी,इसे न समझे अपनी मजवुरी, नियमों का पालन करना है जरूरी।
बहीं पर बौद्धिक सत्र में पंजाब नेशनल बैंक शाखा तलमेहड़ा के सह प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवियों को बैंकिंग संबंधित जानकारी दी तथा बैंक से लेन देन सहित अन्य पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सकिमोंके बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बहीं पर इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल,एन एस एस प्रभारी सुनील संधू,सह प्रभारी संजीवना कुमारी, राकेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, ज्योति डोगरा,,रजनी शर्मा,विशन दास, राकेश कुमार, संजीव कुमार,सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।