अगर ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है तो सबसे पहले अपने अंदर के डर को बाहर निकालना पड़ेगा –जीवन मोदगिल
अगर ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है तो सबसे पहले अपने अंदर के डर को बाहर निकालना पड़ेगा –जीवन मोदगिल
राकेश राणा बंगाणा ऊना –-हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पौंग डैम में राज्यस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के स्काउट एवं गाइड,रोवर रेंजर सहित एन एस एस स्वयंसेवियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता का आयोजन एक नवम्बर से 14नवम्बर तक चला जिसमें वाटर स्पोर्ट्स के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
बहीं पर इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा स्कूल की मानसी राणा ने भी भाग लिया था।मानसी राणा का शनिवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल तथा अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।बहीं पर स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने सभी छात्र छात्राओं को मानसी राणा की तरह कड़ी मेहनत करने तथा स्कूल का नाम रोशन करने के प्रति जागरूक किया।जीवन मोदगिल ने मानसी राणा को आगे भी इसी तरह स्कूल क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
बहीं पर मानसी राणा ने इसका सारा श्रेय रीजनल वाटर स्पोर्ट्स सैंटर पौंग डैम के चेयरमैन व ट्रैनिंग अधिकारी राकेश वालिया,जिला स्काउट एवं गाइड की डीओसी मैडम सोनू कुमारी,पौंग डैम वाटर स्पोर्ट्स सैंटर के ट्रेनर दीपक ठाकुर,संजीव कुमार, विक्रांत भाटिया,रीतेश आलूबालिया, संदीप शर्मा सहित अन्य टीम सदस्यों को दिया है। मानसी राणा का कहना है कि सभी ट्रेनिंग अधिकारियों सहित स्टाफ सदस्यों ने मेरे अंदर से डर को बाहर निकाल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कि हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। परन्तु उसके लिए हमें हिम्मत और हौंसला रखने की जरूरत है।